परसपुर क्षेत्र की रहने वाली लड़की ने लखनऊ के गोमती नदी में लगाई छलांग

परसपुर क्षेत्र की रहने वाली लड़की ने लखनऊ के गोमती नदी में लगाई छलांग

 

कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा।स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर की रहने वाली लड़की के मंगलवार को लखनऊ के गोमती नदी में कूद जाने की घटना जानकारी में आई है। वहीं लड़की के नदी में छलांग लगाने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया,जहाँ ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने बगैर बिलंब किए आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर लड़की की जान बचाई।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमती नगर अंबेडकर उद्यान चौकी प्रभारी सदरुद्दीन खान को सूचना मिली कि एक लड़की नदी में कूद गई है। जिसके बाद चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर लड़की को बाहर निकलवाया और बेहोशी की हालत में तुरंत उसे इलाज हेतु डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचवाया। जहाँ होश में आने के पश्चात लड़की ने बताया कि वह गोण्डा के परसपुर की रहने वाली है। जो वर्तमान समय में सुभाष नगर, तेलीबाग लखनऊ में रह रही है।

Related posts

Leave a Comment