बहराइच 10 मोहर्रम की रात

बहराइच 10 मोहर्रम की रात को ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया मोहल्ला सलार गंज की ताजिया वह छोटी तकिया की ताजिया जुलूस के साथ घंटाघर स्थल पर पहुंचकर दोनों ताजिया का मिलान करके सलार गंज की ताजिया ईदगाह कर्बला की तरफ वह छोटी तकिया की ताजिया छोटी बाजार रोड पर निकल गई। मोहम्मद शाहरुख के द्वारा बनेठी नाचाते हुए छावनी चौराहा से घंटाघर तक खेल दिखाते हुए जुलूस पहुंचा। इस दौरान पूर्व चेयरमैन तेजी खान व रूमी नियर मे अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान्नजय सिंह को चादर देकर सम्मानित किया इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय एडीएम मनोज कुमार सिंह क्षेत्र अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी नगर कोतवाल शैलेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

 

*बहराइच मोहम्मद बिलाल की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment