एकल विद्यालय की बहनों द्वारा कोतवाली रावर्ट्सगंज में पुलिस जवानों को राखी बांधकर मनाया गया रक्षाबंधन।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
यूं तो रक्षाबंधन के दिन सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं मगर वे भाई जो अपने परिवार से दूर रहकर समाज की सेवा के साथ साथ देश की सेवा करते हैं वे भाई इन सब चीजों से वंचित रह जाते हैं। लेकिन आज देश में ऐसी कई समाजसेवी संस्थाओं के साथ साथ बहनों का संगठन कार्यरत हैं जो इन भाइयों को एहसास नहीं होने देती हैं कि वे परिवार से दूर हैं। इसी कड़ी में जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली में एकल अभियान संच मधुपुर अंचल सोनभद्र भाग विंध्याचल मण्डल की बहनों द्वारा पुलिस भाइयों को राखी बांधी गई। इस दौरान पुलिस भाइयों में बहुत ही उत्साह दिखा तथा बहनें भी पुलिस भाइयों को राखी बांधकर बहुत प्रसन्न थीं। इस दौरान संच प्रमुख आशा देवी, मारकुंडी संच प्रमुख पूजा देवी, प्रतिमा, रीता, रानी, रुक्मी, रविता, किरन, पूनम, दुर्गावती, पुष्पा, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में एकल अभियान के लोग उपस्थित रहे।