Sunny Verma Haridwar  News 8791204683

Sunny Verma Haridwar

News 8791204683

 

 

हरिद्वार,* फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा ईमेल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र भेजकर मांग की आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव में सम्मलित किए गए प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव की समय सीमा 02 अक्टूबर वर्ष 2022 तक बढ़ाए जाने की मांग की 15 जून वर्ष 2022 को केंद्र शहरी विकास मंत्रालय द्वारा राज्यों की सरकारों को निर्देशित किया गया था 31 जुलाई तक सभी नगर निगमों में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रोत्साहित कर प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव के माध्यम से सम्मानित व जिन रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा केंद्र सरकार द्वारा दी गई 10,000 की लोन राशि आसान किस्तों के माध्यम से चुका दी गई है, उन सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अगले चरण की 50,000 की लोन राशि दीया जाना व राज्य के जिन नगर निगमों में वेंडिंग जोन विकसित किए गए हैं उन सभी में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जाने की योजना के साथ हरिद्वार नगर निगम को भी सम्मलित किया गया था कावड़ मेला होने के कारण हरिद्वार नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव का आयोजन नहीं किया जा सका है, इसी के दृष्टिगत पुनः भारत सरकार द्वारा नए अग्रिम आदेश जारी कर प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव की तिथि 02 अक्टूबर तक बढ़ाए जाने की मांग को दोहराया।

 

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा भारतवर्ष के बड़े-बड़े महानगरों में लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, इंदौर, मेरठ, अहमदाबाद, कर्नाटक जैसे राज्यों में क्षेत्रीय नगर निगम द्वारा 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव के रूप में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाकर शहरी समृद्धि के तहत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना से जोड़कर आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं वहीं उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव को उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में भव्य रूप में किया जाना चाहिए ताकि रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार का संरक्षण पूर्ण रूप से प्राप्त हो सके और रेडी पटरी का स्ट्रीट वंडर्स सम्मानजनक स्थिति में अपना स्वरोजगार स्वतंत्र रूप से कर सके।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव पुनः 02 अक्टूबर तक किए जाने की मांग करते लघु व्यापारियों में जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल, लाल चंद गुप्ता, भोला यादव, जय सिंह बिष्ट, दिलीप गुप्ता, मनोज मंडल, मोहनलाल, सचिन राजपूत, पंडित मनीष शर्मा, श्रीमती आशा देवी, सुनीता चौहान, मंजू पाल, सुमित्रा देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment