मोबाइल के चोरी में संलिप्त आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला नगर के नई बस्ती में घर के अंदर घुसकर चोरी करने वाले आरोपी चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं नगर क्षेत्राधिकारी पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान क्रम में चोपन थाना पर पीड़ित बुल्लू यादव पुत्र स्व. राम यादव निवासी डाला नई बस्ती द्वारा 09 अगस्त को खुद की मोबाईल सैमसंग J – 2 व पैसे चोरी की घटना को चोपन थाना में तहरीर दी गई थी जिसके सम्बन्ध में पुलिस कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को बुधवार सुबह आठ बजकर बीस मिनट पर डाला खदान मोड़ से गिरफ्तार कर लिया और तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन की बरामदगी की गई जिसके उपरांत थाना द्वारा अभियुक्त संजीव उर्फ सोनू रावत पुत्र सुखदेव रावत निवासी सेवा सदन हिरो एजेन्जी के बगल पर मु0 अ0 सं0 199/22 धारा 380, 411 के तहत
मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया
इस टीम में चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत एवं डाला चौकी इंचार्ज सुरेशचंद्र द्विवेदी का. आलोक पांडेय शामिल रहें