22 वर्षीय युवक का कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
डाला सोनभद्र।हाथीनाला थाना क्षेत्र के साउडीह मे आज बुधवार को श्री सुंदर देव यादव पुत्र स्वर्गी सुरेश यादव निवासी ग्राम साउडीह थाना हाथीनाला ने सूचना दिया कि मेरा लड़का धनंजय कुमार उम्र करीब 22 वर्ष ने दिनांक 7 अगस्त 2022 को रात 12:00 बजे करीब बिना बताए घर से चला गया था जो दिमागी रूप से विक्षिप्त था हम लोग नाते रिश्तेदारों में काफी तलाश किया आज सुबह घर के पास स्थित कुआं मैं उस की डेड बॉडी तैर रही है, बताए गए स्थान पर पहुंचे थानाध्यक्ष मय उप निरीक्षक, प्रेम शंकर मिश्रा के घटनास्थल पर पहुंचा मृतक धनंजय कुमार के शव को ग्रामीणों के सहयोग से कुए से शव को निकालकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सीएच सी दुद्धी भिजवाया गया, ला एंड की कोई समस्या नहीं है