जनपद लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत गोविन्दापुर ग्राम पडरियापुर से निकली गई कांवड़ यात्रा जिसमें सभी पंचायत के भक्तगण बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह कावड़ यात्रा ग्राम पंचायत गोविंदा पुर से ग्राम भूपपुरवा और धंतरिया होते हुए गदियाना चौराहा पहुंचे जहां पर कांवरियों को नाश्ता पानी कराया गया उसके बाद में या कावड़ यात्रा पैदल चलकर गोगावा होते हुए अलीगंज छोटी काशी गोला पहुंची यह कांवड़ यात्रा 2 साल बाद इस साल भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने भारी से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे सावन मास के चौथे सोमवार को भक्तों के द्वारा भगवान शिव पर बेलपत्र चढ़ाकर कांवरियों ने अपने-अपने मनोकामनाएं पूर्ण की हम आपको बता दें कि यह कावड़ यात्रा ग्राम पंचायत के प्रधान राकेश पांडे और पूर्व प्रधान तोताराम भार्गव और बीडीसी चंद्रभाल और पत्रकार देवेंद्र कुमार के देखभाल में या कावड़ यात्रा निकाली गई जिससे भक्तों ने हंसते गाते भगवान शिव के दर्शन किए और अपने-अपने मनोकामनाएं पूर्ण की आप देख रहे हैं
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट