भारत का नक्शा के रूप में बच्चों ने अमृत महोत्सव मनाया।
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।
स्थानीय विकास खण्ड के अंतर्गत न्यापंचायत पांपी के ग्राम पंचायत केकराही में संचालित हंस वाहिनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों की निगरानी में मानव श्रीखला से भारत का नक्शा बनाया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेश मिश्र ने इस मौके पर बताया कि आजादी का 75वें का अमृत महोत्सव पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। श्री मिश्र ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रेरणा ऊर्जा का अमृत,नये विचारों का प्रतीज्ञा का अमृत, आत्मनिर्भर भारत बनने का अमृत आजादी के 75वें साल के गौरवशाली इतिहास को भारत सरकार, प्रदेश सरकार की एक अद्वितीय पहल है।जनभागीदारी की भावना से महोत्सव को अमृत के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका में मुख्य रूप से धर्मेश कुमार, सीमित्र, नीलम, प्रीति सहित विद्यालय के विद्यार्थि उपस्थित रहे।