D.S.O.के जानकारी होने पर भी मनबढ से बाज नही आ रहे कोटेदार 

D.S.O.के जानकारी होने पर भी मनबढ से बाज नही आ रहे कोटेदार

 

 

ताता लगा कार्डधारको को गाली देकर भगा रहा है कोटेदार

 

अगले माह में खाद्यान्न लेने के लिए बना रहा है दबाव, फर्जी मुकदमे में फसाने की दे रहा धमकी

 

बहराइच विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत विश्वनाथ गांव में लगभग एक वर्ष से कोटेदार की दबंगई चर्म पर है, जिसके सम्बन्ध में काई शिकायत भी की जा चुकी है, पूर्तिनिरक्षक दिवेश भारती भी जांच के लिए तमाम कार्डधारको से कोटेदार के अपोजिट में शिकायत प्राप्त कर चुके किन्तु उसके बावजूद भी कोटेदार का न तो खाद्यान्न रोका गया और न तो किसी भी प्रकार की कार्यवाही की गयी, जिसका जीता जागता यह निष्कर्ष आया है की उसी माह से कोटेदार कार्डधारको को आये दिन परेशान करता रहता है खाद्यान्न मांगने पर कार्डधारको को मात्र गाली ही देता रहता है जिसकी एक बीडियो वायरल भी हुयी है और उस बीडियो को जिला पूर्ती अधिकारी प्राप्त भी कर चुके उसके बावजूद भी कोटेदार अपनी दबंगई से बाज नही आ रहा है, ग्रामीणो के अनुसार यदि जिम्मेदारो द्वारा इसकी पुष्टी करायी जाये तो ग्राम पंचायत विश्वनाथ गांव के 6 मजरे में पांच मजरे ऐसा है जिन्हे खाद्यान्न प्राप्त नही हुआ है यानी 800 कार्डधारको में से लगभग 600 कार्डधारक अभी भी खाद्यान्न से वंचित है, जिन्हे खाद्यान्न मांगने पर कोटेदार द्वारा गलेबान पकडकर भगा देना और गाली के शिवाये कुछ नही दे रहा है, यह बता दु कि इस संबंध में मीडिया कार्मियो द्वारा जिले के जिम्मेदारो को जानकारी दी गयी जिस पर उन्होने तो जांच की बात कह दी पर पांच दिन बीतने के बावजूद भी अभी तक जांच के नाम पर कोई अधिकारी नही पहुंचा

 

रिपोर्ट सुमन राय

Related posts

Leave a Comment