इटियाथोक कस्बे में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ आठवीं मोहर्रम का जुलूस
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
इटियाथोक।कस्बे में रविवार को शिया समुदाय के मोहर्रम माह के कदीमी आठवीं का जुलूस सम्पन्न कराने के लिए शासन की मंशानुरुप पुलिस-प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के घेरे में निकाला गया।इस दौरान काफी तादाद में हिन्दू-मुस्लिम और शिया सुन्नी के अलावा सर्व समाज के लोगों ने अपनी अकीदत के फूल बरसाए और जगह-जगह चाय,शर्बत,दूध, पानी और कोल्ड-ड्रिंक के अलावा न्याजे हुसैन में तरह-तरह के पकवान बनाकर लोगों ने स्टाल लगाकर जायरीनों को बाँटे। गए हुसैनी अजादारों और जुलूस के तख्त पर फूलों की बरसात की सकुशल जुलूस पहुंचने के बाद तकरीर की गई जिसमें शिया समुदाय की तरफ से शासन-प्रशासन और हिन्दुस्तान के तमाम उन भारतीय जनों का दिल से शुक्रिया व आभार व्यक्त किया गया जोकि मुस्लिम समाज के समुदाय विशेष के साथ खड़े होकर हुसैन का गम मनाने की खुली आजादी के साथ पूरखुलूस तरीके से सुरक्षा व्यवस्थित करते रहे