कर्नलगंज कस्बे में अकीदत के साथ निकला सातवीं का जुलूस
कर्नलगंज, गोण्डा। शनिवार को नगर में सातवीं का जुलूस ढोलक व अलम के साथ या हुसैन या हुसैन के नारों के साथ सकरौरा से सुबह प्रारम्भ हुआ। जहां ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण के मेंहदीहाता, नचनी सहित नगर के अन्य अलम को इकटठा करते हुये यह जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ शाम को बसस्टाप स्थित इमाम चौक पर पहुंचा। जहां नोहा व सलामी के बाद जुलूस का समापन किया गया। इस अवसर पर पायग भरने वाले तमाम लोगों ने भी इमाम चौक पर सलामी दी। जुलुस की अगुवाई अंजुमन सज्जादिया के सदर अकबाल रजा कुरैशी व कमेटी के अन्य पदाधिकारी कर रहे थे। जुलूस में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अहमद अच्छन, फहीम अहमद पप्पू जिला उपाध्यक्ष सपा गोण्डा सहित कमेटी के सरंक्षक हाजी नजीर इंडियन, हाजी रफीउल्ला अंसारी, महामंत्री हाफिज गुडडू, यावर हुसैन ‘मुन्ना नेता’ उपाध्यक्ष, सिरताज कुरैशी उपाध्यक्ष, अजीम इदरीसी,अहमद अली अंसारी, कामिल कुरैशी, सिद्दीक रायनी,ननके कुरैशी,सूफी वारसी,असलम कुरैशी,अन्ना मंसूरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।