कोविड वैक्सीन बूस्टर डोज का किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उद्घाटन।
लगववायें कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज-
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।
स्थानीय विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही पर तय कार्यक्रम के अनुसार आज निःशुल्क प्रिकॉशन डोज का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष उदय नाथ मौर्य के द्वारा रिवन काटकर किया गया।श्री मौर्य के मौजूदगी में पत्रकार विनोद मिश्र को वैक्सिनेशन का बूस्टर लगवाकर वैक्सीन का बूस्टर डोज टीका करण की शुरुआत हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज टीका करण कार्यक्रम प्रिकॉशन डोज से अच्छादन हेतु मेगा कैप का आयोजन आज रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही पर किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप पधारे भाजपा जिलाउपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य ने रिवन काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।स्वास्थ्य केन्द्र पर समाचार संकलन करने पहुंचे पत्रकार विनोद मिश्र को मुख्य अतिथि के मौजूदगी में बूस्टर डोज का टीका लगा कर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।मुख्य अतिथि श्री मौर्य ने इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कैप में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बयस्क नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, तथा ग्रामपंचायत प्रधान को अच्छादन कराया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग के कर्मी,आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती लोगों को इस मेगा कैप के बारे में बतायें।उन्होंने कहा कि बयस्क नागरिकों को समयबद्ध बूस्टर डोज के जानकारी देते हुए प्रेरित करें। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है इसमें 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग को हर दिन प्रिकॉशन डोज दिया जायेगा।यह हमारे पीएसी के आने वाले हर स्वास्थ्य केन्द्र पर किया जा रहा है और किया जायेगा।हमारे स्वास्थ्य कर्मी,एनम, आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें।इस मौके पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, मण्डल महामंत्री मनीष मिश्र, डॉ0 सुनील कुमार, डॉ0राकेश कुमार, सुधीर कुमार फार्मासिस्ट, राहुल सिंह एल टी,चेतना कुशवाहा व इन्दू सिंह एनम अनिल कुमार सिंह डब्ल्यू एच ओ,शिखा श्रीवास्तव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।