*अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मोवाइल पर फेसबुक चलाते दिखे अधिकारी।*

*अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मोवाइल पर फेसबुक चलाते दिखे अधिकारी।*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

गोंडा तरबगंज।

गोण्डा जिले के तरबगंज तहसील पर अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे समस्याओं के समाधान के लिए आये अधिकारी मोबाइल पर फेसबुक चलाकर समय व्यतीत करते दिखे।

बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे अध्यक्षता करने पहुँचे अपर जिला अधिकारी गोण्डा के सामने फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी और एक दूसरे से पहले अपनी समस्या सुनाने को आतुर दिखे फरियादी जिसमे काफी जमीन सम्बन्धी शिकायते आई और एक भी समस्या का समाधान नही होपाया समाधान हो कैसे जब अधिकारी ही निष्क्रिय दिखाई दिए सबसे दिलचस्प बात ये रही की समाधान दिवस में आये अधिकारी अपनी मोबाइल पर फेसबुक देखकर समय व्यतीत करने पर मशगूल रहे जिससे किसी भी फरियादी की समस्या का निस्तारण नही हुआ।

अब यहाँ प्रश्न ये उठरहा है की सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लाखो करोडों खर्च करके सम्पूर्ण समाधान दिवस,थानासमाधान दिवस व जनता दर्शन का आयोजन कर रही है जिससे सभी फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जासके लेकिन अधिकारी सरकार की मनशा पर पानी फेर रहे है और समाधान दिवस में पहुँचते ही फेसबुक/इस्टाग्राम पर व्यस्त हो जाते है व जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नही रह जाता है जो समाधान दिवस पर प्रश्न चिन्ह लगारहा है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपरजिलाधिकारी गोण्डा के साथ उपजिलाधिकारी तरबगंज,क्षेत्राधिकारी संसारसिंह राठी सहित तहसील के सभी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment