, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच* 

, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

 

*बहराइच यूपी कोतवाली मोतीपुर अंतर्गत रायबोझा धर्मकांटा नानपारा रोड पर मुन्ना ठेकेदार द्वारा अवैध गांजा चिप्पड क कारोबार*

 

*काले जहर का अवैध कारोबार*

गांजा, चिप्पङ वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

वायरल वीडियो में आप साफ़ देख पा रहे हैं मीडिया को बता रहा है मुन्ना ठेकेदार द्वारा बिकवा या जा रहा है तहसील मिहिपुरवा थाना मोतीपुर अंतर्गत रायबोझा धर्मकांटा चौराहा पर खुलेआम कर रहे हैं कारोबार वही मीडिया कर्मियों द्वारा मोतीपुर एसएचओ को अवगत कराया गया कार्रवाई की बात कही जा रही है नहीं रुक रहा है काले जहर का अवैध कारोबार नशा मुक्ति अभियान पर फेर रहे हैं पानी

पुलिस की नाक के नीचे पुलिस बनी अनजान चिप्पङ, गांजा की दुकान बिना किसी भय के मुख्य मार्ग पर बेचा जा रहा है पन्नी मे काला जहर जनपद में हर छोटे, बड़े, चौराहे नुक्कड़ पर सजी है अवैध चिप्पङ, गांजा की दुकान ज़िम्मेदार बने हुए है अंजान काला जहर बेचने वालों पर कौन करेगा कार्यवाही

 

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment