जे एस पी महाविद्यालय कसया कला, सोनभद्र मेंआजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा के तहत रैली निकाली गई।

जे एस पी महाविद्यालय कसया कला, सोनभद्र मेंआजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा के तहत रैली निकाली गई।

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

जे एस पी महाविद्यालय कसया कला, सोनभद्र के चिफप्राक्टर डॉ. रतन लाल सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा के तहत आज दिनांक 6 अगस्त 2022 को एक रैली निकाली गई।हर घर तिरंगा कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती ममता सिंह और सह – संयोजक जयप्रकाश के मार्गदर्शन में रैली महाविद्यालय के मुख्य द्वार से होती हुई सरदार वल्लभ भाई पटेल आई टी आई और पारस सिंह कालेज ऑफ़ फार्मेसी से होते हुए इन्द्र प्रताप बीटीसी कालेज कसया खुर्द ग्राम में जागरूकता फैलाती हुई महाविद्यालय वापस आई।महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं राष्ट्र प्रेम के उत्प्रेरक स्लोगन को बोलते हुए जनमानस के अंतस में प्रेम को जाग्रत करते हुए रैली में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं साथ ही साथ घर घर जाकर लोगों को भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर में राष्ट्र ध्वज जरूर फहराएं तथा अपने राष्ट्र के प्रति उनके नैतिक दायित्व क्या है इसको भी बताया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिक्षक अभिमन्यु सिंह , जी एम सिंह, जेपी वर्मा, सत्य प्रकाश गौतम, दिलीप पटेल, इन्द्रेश कुमार यादव, डॉ. मकसूदन सिंह, दिलीप कुमार सिंह, तथा सभी कर्मचारीगण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।छात्र छत्राएं भी बहुतायत संख्या में उपस्थित रहे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गोवर्नमेंटसिंह ने दिया।

Related posts

Leave a Comment