*दोहरे हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद*

*दोहरे हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, स्थानीय कोतवाली पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान डबल मर्डर केसर में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आला- कत्ल बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि बीते माह थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव में सोते समय बुजुर्ग दंपति कि सर कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले में दंपत्ति के पुत्र द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के दूसरे दिन दो आरोपियों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वही दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। सोमवार को वांछित अभियुक्तों की तलाश में स्वयं टीम के साथ निकला हुआ था तभी मध्य नगर तिराहे से आरोपी सरवर अली उर्फ बबलू पुत्र कमरुद्दीन व नजीर अहमद पुत्र मोहम्मद जलील निवासी ग्राम बेलभरिया को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आला कत्ल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को दर्ज मुकदमे के तहत जेल भेजा गया है।

Related posts

Leave a Comment