Sunny Verma Haridwar
News 8791204683
हरियाली तीज महोत्सव पर त्तीर्थ नगरी हरिद्वार में जर्स कंट्री सोसायटी द्वारा पूरे जोश के साथ परम्परागत तरीके से मनाया गया तीज महोत्सव ।
नृत्य गायन और वादन में दिखा तीज का त्योहार यूं तो हरिद्वार में तीज के कार्यक्रम देखने को मिले परंतु एक कार्यक्रम जर्स कंट्री सोसायटी द्वारा आयोजित किया जिसमें महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पेश किए गए नृत्य में उमा चौहान ,मधु चुघ , आरती जैन , प्रीति गोयल ,योगिता मित्तल , दीपिका भारद्वाज ,ज्योति अरोड़ा , शुभ्रा चौहान ,सपना भाटिया ने विशेष प्रतिभाग किया कार्यक्रम संयोजक मधु चुग ने कहा तीज का त्यौहार जो अब पार्टियों में बदल गया है अपनी पुरानी संस्कृति की तरह झूला लगवाकर खूब आनंद के साथ मानना चाहिए डिजे की धुन पर महिलाओं ने विशेष डांस किया मधु चुग ने सबको एक साथ मिल कर तीज का त्योहार बनाने व सभी को तीज की शुभ कामनाएं दी। वहीं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए आरती जैन ने कहा भारतीय संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व है ऐसा किसी और देश में नहीं है भारत में तीज महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाने वाला त्योहार है ।
इस पर्व को हिन्दू सनातन धर्म की संस्कृति का प्रतीक माना जाता है ।
सभी महिलाओं ने बड़े उत्साह से झूला झूलकर तीज के उत्सव का आनंद उठाया।
Byte-1- मधु चुग
Byte-2- आरती जैन