ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच से बड़ी खबर ग्राम सभा केशवापुर थाना नानपारा कोतवाली नानपारा ब्लाक बलहा जिला बहराइच में कांवरिया यात्रा को लेकर के मुस्लिम वर्ग के लोगों ने कांवरिया पर ईट लाठी डंडे बरसाने का काम लगातार किया जहां पर ग्रामीणों ने मिलकर कांवरिया को बचाने का प्रयास किया वहां कई कांवरिया के लोग जख्मी हुए मौके पर प्रशासन दल बल के साथ पहुंचकर कर दोनों पार्टी को सुला और समझौता की बातचीत करते हुए मौके पर पत्रकार की टीम पहुंच कर फोटो और वीडियो का रिकॉर्ड किया जिसमे यासीन पूर्व प्रधान इस मामले में उपस्थित थे और मार कर रहे थे एवम परिवार के शाहिद जमाल पुत्र रजाक , कासिम पुत्र मोहम्मद हसन,अनस पुत्र यासीन आदि लोगो ने मिलकर के कावरिया वालो को मारा साफ वीडियो में आप देख सकते हैं मीडिया के द्वारा कावरिया व ग्रामीणों को मारा गया जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए सीएससी नानपारा भेजकर मौके की जांच कराई जा रही हैं मेरी जीवन सारा से केशवापुर पहुंच कर मौके पर लिया जाए
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...