वृंदा अग्रवाल को पहनाया गया तीज क्वीन का ताज 

वृंदा अग्रवाल को पहनाया गया तीज क्वीन का ताज

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

खबर उत्तर प्रदेश के जिला गोण्डा की है बड़गांव स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से तीज महोत्सव गणेश वंदना से शुरू किया गया ।कार्यक्रम में डांडिया डांस, गेम्स, प्रश्नोत्तरी और तीज क्वीन एवम सोलह श्रृंगार आदि कई कार्यक्रम आयोजित किया। ये आयोजन श्री श्याम मंदिर महिला मंडल द्वारा किया गया। तीज क्वीन में शादीशुदा बहुएं वृंदा अग्रवाल, नेहा पचेरिया आरती गोयल, आंचल अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल प्रतिभागी रही। सोलह श्रृंगार में विभा सिंघल, शिखा सिंघल और सुगंधा गोयल प्रतिभागी रही। डांस प्रतियोगिता में मोहिता, अनिका – आराध्या गर्ग, हिना एवम अंशिका भावसिंहका प्रतिभागी रही। इसमें सभी प्रतिभागी कोई लहंगा चुनरी तो कोई शूट में तो कोई साड़ी पहनकर हरे कलर की हरी चूड़ियाँ से हरी भरी थी। तीज क्वीन के प्रतिभागियों में इतना जबरदस्त टक्कर दिखा कि कमेटी के जजमेंट को बड़ी मशक्कत के बाद वृंदा अग्रवाल को तीज क्वीन का ताज चुना गया।मंदिर कमेटी के महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल ने वृंदा अग्रवाल को तीज क्वीन का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। गेम विनर में संगीता अग्रवाल और हिना विनर रही। सोलह श्रृंगार में विभा सिंघल को बडे़ मशक्कत के बाद चुना गया। और डांस प्रतियोगिता एंव सभी महिला प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंदिर के प्रांगण में सभी महिलाओं ने सावन झूला का भी खूब लुफ्त उठाया। कई लोग शैलफी लेते दिखे। इस दौरान तीज स्पेशल सरप्राइज प्रश्न पूछे गये सभी जबाब देने वाली को गिफ्ट से प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मंदिर के प्रांगण को हरे कलर के कपड़े, फूल पत्तियाँ से सजाया गया यहां तक की खाटू श्याम बाबा और दादी जी को भी मन मोहक सजाया गया था। इस दौरान महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, पूनम मित्तल, प्रीति अग्रवाल, प्रेम लता सिंघल, उमा ताजपुरिया, वर्षा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सरोज गर्ग, पुष्पा सोमानी, पूजा केडिया, कार्यक्रम आयोजक सुरेश भावसिंहका, गोविंद जालूका, अनिल मित्तल, घनश्याम ताजपुरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment