*बिजली विभाग के जेई न्यायालय का आदेश नहीं मानते आटा चक्की पावर कनेक्शन काट*
स्थान गोंडा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर बिजली विभाग के जेई न्यायालय का आदेश नहीं मानते जबरदस्ती पावर कनेक्शन काट दिया बिजली विभाग के जेई न्यायालय से ऊपर अपने को मानते हैं यह हम नहीं कह रहे हैं बिजली भोक्ता आपबीती बता रहा आप को बताते चलें कि पडंरी कृपाल ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बराराय मल्लापुर के निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह उपभोक्ता ने आटा चक्की चलाने के लिए पावर बिजली कनेक्शन ले रखा था मीटर लगा हुआ है मीटर रीडिंग एक कनेक्शन का दो बार निकाला गया जिसको लेकर उपभोक्ता ने बिजली विभाग कार्यालय में उच्च अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिया कहीं कोई सुनवाई नहीं हुआ हार थक्कर भोक्ता फोरम न्यायालय में मुकदमा दायर किया जहां न्यायालय ने 28/9/015 आदेश पारित किया बिजली विभाग अपना पक्ष न्यायालय में नहीं रखा वही बिजली विभाग के जेई अपने टीम के साथ पहुंचकर बिजली उपभोक्ता का पावर कनेक्शन काट दिए न्यायालय का कागज नहीं देखा कहा न्यायालय का आदेश हम नहीं मानते हैं बिजली बकाया जमा करो पीड़ित भोक्ता ने बिजली विभाग कार्यालय जाकर अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र न्याय का लगाई गुहार
मीडिया से बात करते हुए उपभोक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बराराय में रहता हूं आटा चक्की का कनेक्शन 750 हाथ पावर लिया था और एक कनेक्शन पर डबल बिल आने लगी जिसकी शिकायत बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिया मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई भोक्ता फोरम न्यायालय में मुकदमा दायर किया न्यायालय ने हमें स्टे दे दिया तब से हमारा आटा चक्की चल रहा है हमें कोई दिक्कत नहीं हुई नए जेई आए हमारा पावर कनेक्शन काटने लगे न्यायालय का कागज दिखाया स्टे आर्डर कागज नहीं देखे कनेक्शन काट कर चले हमने 112 पुलिस को फोन लगाया जब तक पुलिस आए तब तक वह तार काटकर अपने कर्मचारियों के साथ चले गए
विजुअल
*बिजली उपभोक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह की बाइट*
*राम नरायन जायसवाल जिला संवाददाता गोंडा*