🔜 *बहराइच यूपी बलहा ब्लाक ग्राम पंचायत नौसर गुमटीहा है* 🔜
धड़ल्ले से हो रहा है पीली ईंटों से गौशाला का निर्माण सरकार व उनके अधिकारी चाहे कितने भी भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का दम भर रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाले उनसे भी चार कदम आगे निकल रहे हैं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नौसर गुमटिहा गौशाला निर्माण में किस कदर पीले ईट का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा गौशाला निर्माण में मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है बिना भय के दिन दहाड़े पीले ईटों से निर्माण कराया जा रहा पत्रकार द्वारा प्रधान से संपर्क किया तो प्रधान ने अवगत कराया है कि जो बाहर छन्नी लग रही है उसमें पीला ईटा लगाया जा रहा है
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*