महाकाल से वापस लौटते समय जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा की पुत्र वधू ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर मौत।

महाकाल से वापस लौटते समय जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा की पुत्र वधू ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर मौत।

 

घटना एवं दुखद समाचार को सुनकर पहुंचने वाले मिट्टी में सम्मिलित होने के लिए लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की उनके परिवार को आत्मा की शांति हेतु ईश्वर चयन भूत दे इस मौके पर

विधायक बलरामपुर पलटूराम , विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, , बलरामपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला अध्यक्ष महेश मिश्रा ओम ,एवं जनपद बलरामपुर कमलेश मिश्रा रूद्र सेन चौधरी बाबूराम पाठक श्रावस्ती बहराइच गोंडा के हज़ारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए

_घटना

दुःख और पीड़ा के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मा0 पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा की पुत्रवधू सुधा मिश्रा पूर्व_प्रधान पत्नी भानू प्रकाश मिश्र उर्फ भोंदू_भैया की एक तीर्थ यात्रा से लौटते समय गोंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से आकस्मिक मृत्यु हो गयी है। आज सुबह सुबह काल‌ के क्रूर हाथों ने परिवार को एक और दर्द दे दिया । भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

Related posts

Leave a Comment