आकाशीय बिजली की चपेट आकर युवक की मौत।

आकाशीय बिजली की चपेट आकर युवक की मौत।

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

करमा। थाना क्षेत्र के जोगिनी गांव में गुरुवार अपराह्न लगभग 2:30 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिमन्यु पुत्र हीरालाल उम्र लगभग 25 वर्ष खेत में मवेशी चराने गया था कि अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से अभिमन्यु व उसकी एक गाय आ गयी जिससे घटना स्थल पर ही युवक व गाय की मौत हो गई। युवक के असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों की सूचना पर करमा पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही करमा पुलिस घटना स्थल के लिये रवाना हो चुकी है। एसएसआई विमलेश कुमार मय फ़ोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment