*पीड़ित ने गांव के ही कुछ लोगों पर मकान निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने का लगाया आरोप*

*पीड़ित ने गांव के ही कुछ लोगों पर मकान निर्माण में अवरोध उत्पन्न करने का लगाया आरोप*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा,मिश्रौलिया कानूनगो गांव निवासी एक गरीब व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन पर कराए जा रहे हैं मकान निर्माण कार्य में गांव के ही दबंग किस्म के लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से अड़ंगा लगाकर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है। दबंगों द्वारा आए दिन पीड़ित के घर पर चढ़ाई करके निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों व स्वजनों से गाली गलौज व मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे पीड़ित परिवार काफी हताश व निराश है। ताजा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मिश्रौलिया कानूनगो के मजरे लोलियन पुरवा से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी तिलकराम पुत्र सुखराम नें जानकारी देते हुए बताया की गांव स्थित डामर रोड के बगल मेरा 16 डिसमिल का चक है जिसकी काटा संख्या 601 है। उक्त जमीन पर मेरे तीन भाइयों का मकान पहले से बना हुआ और अब मैं अपने हिस्से की जमीन पर मकान का निर्माण करा रहा हूं जिसमें पड़ोस गांव के रहने वाले सियाराम राम, राजा राम, शीतला प्रसाद आदि लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। तथा दबंगों द्वारा आए दिन श्रमिकों सहित परिजनों को गाली गलौज देते हुए निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी जा रही है। मामले के निराकरण हेतु मेरे द्वारा स्थानीय पुलिस व तहसील प्रशासन को शिकायती पत्र दिया गया था इस संबंध में सदर एसडीम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मेरे निर्माणाधीन मकान व बगल स्थित विपक्षी के जमीन की पैमाइश करा कर पत्थर गढ़वा दिया गया तथा अधिकारियों के द्वारा विपक्षी को निर्माण कार्य में बाधा ना उत्पन्न करने की सख्त हिदायत दी गई बावजूद दबंग किस्म के लोग मकान निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। पीड़ित द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मामले को संज्ञान में लेकर निराकरण कराए जाने की गुहार लगाई।

Related posts

Leave a Comment