लखीमपुर खीरी
मुख्यमन्त्री के आदेश को नही मानते मीट मछली के बिक्रेता
लखीमपुर से मुलायम सिंह
लखीमपुर सदर कोतवाली की चौकी शारदानगर क्षेत्र मे पटना पुल के नीचे चौका नदी के किनारे मुर्गा मछली खुले आम बिकता है
मुर्गा मछली की गन्दगी को नदी मे फेेका जा रहा है ।
मुख्यमन्त्री ने आदेश किया था।
कि सावन माह मे मीट मछली मुर्गा खुले मे नही बिकेगा
मुख्यमन्त्री के आदेश की उडाई जा रही धज्जिया।
आगे देखना है कि प्रशासन क्या कार्यवाही कर्ता है।