प्रेस नोट 59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल , नानपारा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ” हर घर तिरंगा के तहत श्री कृपाराम जन जागृति हाई स्कूल के छात्र / छात्राओं के साथ जागरूकता रैली 

प्रेस नोट 59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल , नानपारा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ” हर घर तिरंगा के तहत श्री कृपाराम जन जागृति हाई स्कूल के छात्र / छात्राओं के साथ जागरूकता रैली

 

*संवाददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट*

 

, वृक्षा रोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया : आज दिनांक 26.07.2022 को 59 वीं वाहिनी मुख्यालय , सशस्त्र सीमा बल , नानपारा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ” हर घर तिरंगा के तहत श्री कृपाराम जन जागृति हाई स्कूल के छात्र / छात्राओं के साथ जागरूकता रैली , वृक्षा रोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

 

जिसमे श्री कृपाराम जन जागृति हाई स्कूल के बच्चों ने बढ़ – चढ़ भाग लिया । इस कार्यक्रम का आयोजन श्री स्वर्णजीत शर्मा , कमांडेंट 59 वी वाहिनी स.सी. ब . नानपारा के तत्वाधान में किया गया ।

 

कमांडेंट 59 ती वाहिनी स.सी. ब . नानपारा ने बच्चो को उत्साह वर्धन बढ़ाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ” हर घर तिरंगा के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर संक्षिप्त प्रकाश डाले तथा ध्वज के आचार संहिता के बारे में जागरूक किये इसके साथ ढी 75 वे स्वतंत्रता दिवस को धूम – धाम से मनाने एवं अपने – अपने घरो पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया | तदोपरांत श्री स्वर्णजीत शर्मा , कमांडेंट 59 वी वाहिनी एवं श्री कृपाराम जन जागृति ढाई स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ वृक्षा रोपण कर हर घर तिरंगा जागरूकता रैली का आगाज़ किया | इस कार्यक्रम के दौरान श्री रमेश चंदर , सहायक कमांडेट , निरीक्षक ( प्रशासन ) बी . के . जायसवाल , श्री कृपाराम जन जागृति हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक , मनोज कुमार गुप्ता , प्रबंधक , कृपाराम जन जागृति हाई स्कूल के शिक्षकमण , छात्र / छात्राओं एवं बल के अन्य बलकर्मी उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment