*लखनऊ के मांडल हाउस, मुन्ना पार्क में महिला शक्ति करण का आयोजन कार्यक्रम मनाया गया*

*लखनऊ के मांडल हाउस, मुन्ना पार्क में महिला शक्ति करण का आयोजन कार्यक्रम मनाया गया*

 

लखनऊ के मुन्ना पार्क में महिला शक्ति करण का आयोजन किया गया आय दिन महिलाओं के साथ का मामला सामने आ रहा है कहीं बलात्कार कहीं आत्म हत्या कहीं ससुराल वालों के उत्पीड़न दहेज़ की मांगों को लेकर आए दिन महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा वहीं आज मुन्ना पार्क में सभी महिलाओ को बुलाकर उनके अधिकार को बताया गया वहीं हर थानों में महिला हेल्प डेस्क भी बनाया गया इस महिला शक्ति करण आयोजित कार्यक्रम में , अमीनाबाद के थाना प्रभारी व एडिशनल ऐस्पेटर कैसरबाग थाने के एसीपी,व पुलिस टीम मौके पर रही मौजूद,।

लखनऊ से क्राइम ब्यूरो,नबी अहमद इंडिया एक्सप्रेस न्यूज,

Related posts

Leave a Comment