*हरदोई कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया मंथन*

*हरदोई कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया मंथन*

 

ताहिर खान

 

कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों ने मंथन किया। एडिशनल एसपी व सीओ ने सुरक्षा प्लान तैयार किया। साथ ही गोमती नदी के मढ़िया घाट से लेकर कुल्लाहवर आदि जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया। सहादत नगर में कावड़ यात्रियों से पुलिस अधिकारियों ने वार्ता की। मुरादाबाद में दो व हाथरस में हुए सात कांवरियों की मौत से पुलिस प्रशासन चौकन्ना होकर सुरक्षा के हर उपाय कर रहा है।

 

सावन माह के पहले सोमवार को हाईवे पर हादसे में मुरादाबाद के दो कावड़ियों व हाथरस में सात कावड़ियों की मौत से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी हरियावा परशुराम सिंह दूसरे सोमवार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारी जुटे हैं। शनिवार को एडिशनल एसपी व सीओ ने सहादत नगर में छोटी काशी गोला गोकरण नाथ जाने वाले कावड़ियों से मुलाकात कर समस्याओं को जानने का प्रयास किया । दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा प्लान पर चर्चा कर गोला गोकरण नाथ ,पारसनाथ ,मढिया घाट, भूरेश्वर कस्बा मंदिर, सिंह वाहिनी ,शीतला देवी के बीच रूटों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था को देखा और समझा। किस क्षेत्र में कितने ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं, रूट मैप किया है? वाहनों का रूट डायवर्जन और कहां-कहां सीसीटीवी लगे हैं। इस सभी बिंदु पर भी चर्चा की। एडिशनल एसपीने अधीनस्थों को कांवड़ियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है। इस इस दौरान हल्का इंचार्ज मोहम्मद अजीम, दिलीप कुमार ,अतुल राणा आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment