विकासखंड जमुनहा के सभागार में जल जीवन मिशन का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न ।

विकासखंड जमुनहा के सभागार में जल जीवन मिशन का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न ।

 

ज्ञातब्य हो कि जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत विकासखंड जमुनहा सभागार में दो दिवसीय FTK के मध्यम से प्रशिक्षण संचालित किया गया जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों के पांच पांच महिलाओं जिसमें आशा ,एएनएम आंगनबाड़ी, तथा समूह की महिलाएं को समलित करा कर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रशिक्षण के माध्यम से जल में रसायन तथा जैविक संदूषक की जांच की गई जिसमें आर्सेनिक क्लोराइड, फ्लोराइड, टर्बिडिटी , ph, बैक्टीरिया, हाडर्नेस, क्लोरीन इत्यादि की जांच करके लोगों को यह बताया और समझाया गया कि आने वाले दिनों में यदि हम जल को सुरक्षित नहीं करेंगे तो शुद्ध पेयजल से वंचित हो जाएंगे तथा लोगों को जल की गुणवत्ता के बारे में बताया गया और उसकी जांच के तरीकों को समझाया गया जिसमें जिला परियोजना समन्वयक शमशाद खान ,प्रशिक्षक पवन कुमार, समन्वय योगेश पासवान, मनोज कुमार ,मनोज कुमार यादव, केदार, अमित कुमार धीरज ,अभिषेक ,मुकेश पांडेय इत्यादि लोग प्रशिक्षण में मौजूद रहे तथा प्रशिक्षण को समापन कराया गया ।

Related posts

Leave a Comment