दबंग व्यक्ति की पिटाई से श्रमिक के कान का फटा पर्दा, दी तहरीर

दबंग व्यक्ति की पिटाई से श्रमिक के कान का फटा पर्दा, दी तहरीर

 

 

कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बुढ़वलिया महीपतगंज निवासी फुरकान ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि वह अत्यंत गरीब व मजदूरी पेशा व्यक्ति है। वह जरवल रोड निवासी मोहम्मद शफीक के ट्रेक्टर आदि पर बतौर श्रमिक कार्य करता है। बुधवार को मोहम्मद सफीक ट्रेक्टर व धान कुटाई मशीन लेकर पचमरी होते हुये मद्देपुरवा गांव में धान की कुटाई करने जा रहे थे। वह उनके साथ ट्रेक्टर पर बैठा था। ग्राम पचमरी निवासी एक व्यक्ति रास्ते में पाइप बिछाकर अपने खेत में पानी लगा रहा था। मोहम्मद सफीक के कहने पर उसने पंम्पिंग सेट को धीमा किया। उसी बीच वह ट्रेक्टर व धान कुटाई मशीन लेकर पाइप को पार कर गए। इतने में खेत की सिंचाई कर रहा व्यक्ति मां बहिन की भद्दी-भद्दी गाली व जान से मार देने की धमकी देते हुये उसे फ़ंटी से मारने लगा। फ़ंटी कनपटी पर लगने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया और उसके कान का पर्दा भी फट गया है। यही नहीं उसके शरीर मे भी चोटें आई हैं। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है, लेकिन यदि कान का पर्दा फटा है तो मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment