क्षेत्र के कचनापुर से लखनऊ के लिए चलेगी रोडवेज बस
क्षेत्रवासियों को मिल सकेगी काफी राहत
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र के कचनापुर से लखनऊ के लिए रोडवेज बस चलने की जानकारी हुई है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गोण्डा के द्वारा 19 जुलाई को जारी पत्र के मुताबिक अब कचनापुर से लखनऊ के लिए रोडवेज बस सेवा की शुरुआत होगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोण्डा द्वारा जारी निर्देश में गोण्डा- आर्यनगर- कैसरबाग के स्थान पर गोण्डा – कचनापुर – कैसरबाग गोण्डा मार्ग को फीड करने का आदेश दिया गया है। बताते चलें कि इस सेवा की शुरुआत से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिल सकेगी।