ब्रेकिंग न्यूज
बेहजम चौकी में पकड़ी गई आम की लकड़ियों से भरी ट्राली CO, मितौली ने लिया संज्ञान में
थाना नीमगांव के क्षेत्र में पढ़ने वाली बेहजम चौकी में पकड़ी गई आम के लकड़ी की कट्टी भरी ट्राली जिसमें चौकी इंचार्ज ने आम की कटी लकड़ियों से भरी ट्राली को चौकी के पास शिव मंदिर प्रांगण में खड़ा करा लिया और लकड़ी काटने वाले ठेकेदार का कोई भी पता नहीं चला आम की कटी लकड़ी से भरी ट्राली को तहसील मितौली सीओ ने चौकी जांच के दौरान पकड़ लिया लकड़ी से भरी ट्राली जिसमें हरे पेड़ों से लेकर सूखे पेड़ तक की लकड़ियां पाई गई और भरे वाहन में ना ही नंबर प्लेट है और चलाने वाला ड्राइवर गायब है इसलिए लकड़ी काटने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और बिना परमिशन के काटी गई आम की लकड़ियों को पुलिस प्रशासन के हवाले किया जाए ताकि लकड़ी काटने वाले ठेकेदार आइंदा ऐसा दोबारा गलत कार्य ना करें जिसमें वन्य संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत पेड़ों की सुरक्षा हेतु वन विभाग के कर्मचारियों को भी सूचित कर दिया जाए कि अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे लकड़ी कटान पर ध्यान दिया जाए अन्यथा उनको भी अगर लकड़ी कटवाने वाले ठेकेदारों के साथ पाया जाएगा तो उन पर जांच होने पर अगर वह वन विभाग के मौजूद कर्मचारी पाए गए तो उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी जिससे वह पर्यावरण की सुरक्षा में कभी भी हीला हवाली नहीं करेंगे आम से भरी कटी लकड़ियों की ट्राली को पुलिस अपनी हिरासत में लेते हुए और ट्रैक्टर में नंबर प्लेट का ना लगे होने से ट्रैक्टर सहित लकड़ी भरी ट्राली पर सख्त कार्यवाही की जाए ताकि यह लोग बिना परमिशन के लकड़ी कटाने का कार्य बंद करें