*प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन फिर भी करा रहा निर्माण कार्य*

*प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन फिर भी करा रहा निर्माण कार्य*

ताहिर खान

 

पिहानी/हरदोई विकासखंड पिहानी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अब्दुल्ला नगर के मजरा इम्तियाज पुरवा में प्रधान प्रतिनिधि स्वाले खां अपनी दबंगई के चलते अवैध रूप से जबरदस्ती नाली निर्माण करा रहा है जबकि न्यायालय में गुड्डू उर्फ शौखीन, अनीस मोहम्मद पुत्र गड स्वर्गीय बंदा आदि लोगों ने मुकदमा करके रखा हुआ है। उसके बावजूद न्यायालय का उल्लंघन प्रधान प्रतिनिधि स्वाले खां के द्वारा किया जा रहा है। जिससे उक्त सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मोहल्ले के पानी का निकास दक्षिण साइड में है प्रधान प्रतिनिधि चुनावी रंजिश के चलते पानी का रुख पश्चिम की तरफ मोड़ रहा है, पश्चिम में पानी का निकास नहीं है। पीड़ितों ने डायल 112 पर सूचना दी स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा मौके पर पहुंचकर स्थिति जानी उसके बाद कार्य करा रहे प्रधान प्रतिनिधि को यथास्थिति बनाने के लिए कहा लेकिन पुलिस के जाते ही पुनः कार्य शुरू करा दिया सोचने वाली बात यह है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने व पुलिस के द्वारा रोकने के बावजूद भी प्रधान प्रतिनिधि अपनी दबंगई पर उतारू है। अब देखना यह है कि खबर खबर का प्रकाशन होने के बाद प्रधान प्रतिनिधि पर कोई कार्रवाई होगी या मोटा लिफाफा लेकर संबंधित विभाग की अवहेलना करके मामले को पेंडिंग में डाल देगा।

Related posts

Leave a Comment