*रोहतास स्थित IMT कंपनी में हुआ बड़ा हादसा,सोनभद्र के बेटे को गवानी पड़ी जान*

*रोहतास स्थित IMT कंपनी में हुआ बड़ा हादसा,सोनभद्र के बेटे को गवानी पड़ी जान*

जयप्रकाश वर्मा

करमा,सोनभद्र।

हरियाणा के रोहतास स्थित IMT में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया.इस हादसे में 3 कर्मचारी झुलस गए.मृतकों में एक कर्मचारी सोनभद्र जिले का था

कर्मचारी विजेंद्र मौर्य पुत्र राजनरायन मौर्य.ग्राम पगिया पोस्ट खैराही थाना करमा जिला सोनभद्र,उत्तर प्रदेश का निवासी था जो कि अत्यंत निर्धन था।वह अपने परिवार की रोजी रोटी चलाने के लिए घर छोड़ कर उतनी दूर गया हुआ था।परन्तु इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है माता पिता का रोरो कर बुरा हाल हो गया है बिजेंद्र दो भाईयों में सबसे छोटा था जो पालिटेक्निक की पढ़ाई कर इसी 3 जुलाई को घर से काम करने गया था। वही उनके परिजन अपने लाल के अंतिम दर्शन के लिए तरस रहें हैं.वही पगिया सोनभद्र के समाजसेवी जसवंत कुमार सिंह ने भी मुआवजा की मांग करते हुए बिजेंद्र के शव को उनके घर लाने की माँग की और इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करने का मांग किया

कंपनी की घोर लापरवाही एवं *मेडिकल की सुविधा न होने के कारण दो की हुई मौत एक का इलाज जारी।*

 

आज सोमवार की सुबह IMT रोहतास स्थित कर्मचारियों के लिए काल बन कर आई.सुबह करीब साढ़े सात बजे कंपनी में बनने वाले केमिकली साल्ट पाइप चोक होने के कारण कर्मचारियों के ऊपर गिर गया.जिससे तीन कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए.वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने मीडिया से बताया कि करीब आधे घंटे तक उनको किसी भी प्रकार का इलाज नही दिया गया.अंत मे घायलों को ट्रांसपोर्ट की वाहन से हॉस्पिटल ले जाया गया जहा दो की मौत हो गयी वही एक कर्मचारी का इलाज चल रहा हैं।

 

230℃ साल्ट का solution गिरा

आज सुबह कर्मचारी जब काम मे लगे तो उनके ऊपर 320℃ का उबलता हुआ साल्ट का saolution पाइप चोक होने के कारण कर्मचारियों के ऊपर गिर गया जिसके बाद चीखते हुए कर्मचारी बाहर की ओर भागे.एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा ख़रीब आधे घंटे के बाद मिली तब तक दो लोग दम तोड़ चुके थे.

 

*कर्मचारियों ने MD एवं सरकार से किये मांग*

वहा पर काम करने वाले कर्मचारियों ने कंपनी के MD से मांग किये कि मृतकों के परिजन को कम से कम 50-50 लाख दिया जाय एवं घयाल को इलाज की उत्तम ब्यवस्था किया जाय

 

वही दोनों शव को पुलिस कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। अब देखना है कि हरियाणा सरकार मृतक के परिवार वालों को क्या न्याय दिलाती है।

Related posts

Leave a Comment