जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी
पवित्र रमजान में गरीबों की मदद।
लखीमपुर खीरी
रमजान के पाक महीने में समाजसेवी रेहान खान ने गरीबों और मजलूमों की दिल खोलकर मदद करते दिखाई दिए।
बता दे कि समाजसेवी रेहान खान ने अपने आवास पर गरीबों को ईद के त्यौहार को लेकर नए कपड़े, सेवइयां, औऱ ईदी बाटी।
इसके साथ ही गरीब परिवार की लड़कियों की शादी के लिए नगद राशि दी।
रमजान के महीने में गरीबों और मजलूम मदद पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
समाजसेवी रेहान खान ने बताया हर सार रमजान में ईद के त्यौहार को लेकर गरीबो को ईद पर नए कपड़े और ईद पे बनाई जाने वाली सेवइयां और ईदी वितरण करते हैं
बाइट-समाज सेवी रेहान खान।
लखीमपुर-खीरी