*पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न।*
ताहिर खान
हरदोई जिले के सिनेमा रोड स्थित बांके बिहारी रेस्टोरेंट में पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक आहूत हुई मीटिंग में दूर-दूर से आए पत्रकार भाइयों का दिल से आभार व्यक्त किया गया।मीटिंग में आये हुए कमलेश तिवारी प्रदेश सचिव ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघठन का एक एक पदाधिकारी संगठन के लिए महत्वपूर्ण है और संगठन परिवार के हर सदश्य कर साथ कंधे से कंधा मिलाए खड़ा है।वहीं ख़ालिद खान मण्डल उपाध्यक्ष ने की संगठन जिस प्रकार विस्तार कर रहा है।बहुत जल्द बुलंदियों को छू लेगा। संगठन इतनी ऊंचाई पर पहुंच चुका है।कम समय मे इसकी कोई तुलना नहीं कर सकता।और कहा कि आपलोग निष्पक्ष निडर व ईमानदारी से पत्रकारिता करें आज जो पत्रकारों को सताया जा रहा है अभद्रता की जा रही व फर्जी मुकदमे लिखे जा रहै हैं इसके कहीं न कहीं हम स्वयं जिम्मेदार हैं।मुकदमा उन्हीं पर लिखे जा रहे हैं जो निष्पक्ष निडर पत्रकारिता करते हैं। पुलिस पत्रकार को चोली दामन का साथ कहा जाता है। लेकिन अब अधिकारी चोली और दामन में भेदभाव करने लगे हैं।कहा कि सरकार को पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराए पत्रकारों के साथ गलत करने वाले अधिकारीरियों व लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाए।मण्डल उपाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों को सताने वालों फर्जी मुकदमा लिखने वालों की अब खैर नहीं होगी अधिकारियों को संगठन के द्वारा पी सी आई तक खींच कर संघठन कार्यवाही कराएगा अगर फर्जी मुकदमा, या गलत सताया गया तो संगठन ये बर्दाश्त नहीं करेगा। पीड़ित साथी की आवाज को शासन से प्रशासन तक ले जाने व न्याय दिलाने का कार्य संगठन करेगा। और करता है। पत्रकार एकता संघ हरदोई जिला अध्यक्ष दीपक रस्तोगी ने पत्रकार एकता संघ ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया, और मुख्य अतिथि के रुप में आए जिला प्रदेश सचिव कमलेश तिवारी,मण्डल उपाध्यक्ष ख़ालिद खान और मंडल मंत्री विनोद शुक्ला का फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया। बैठक में सभी पत्रकार भाइयों की समस्याओ को सुना गया और समस्या का समाधान करने का संकल्प लिया गया,और यहां आए हुए पत्रकार साथियों ने अपने अपने विचारों को व्यक्त किया, पत्रकार एकता संघ के मंडल उपाध्यक्ष खालिद खान ने कहा कि संगठन में जुड़े पत्रकार लोगों को हमेशा किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो सकती और हमेशा हर प्रकार से सहयोग करने में सदैव तत्पर रहेंगे चाहे किसी को भी कोई भी परेशानी हो वह अपनी परेशानी को स्वयं हम तक पहुंचाएं उसका समस्या का समाधान किया जाएगा।इस मौके पर पत्रकार एकता संघ के जिला प्रदेश सचिव कमलेश तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष ख़ालिद खान, मंडल मंत्री विनोद शुक्ला, जिला अध्यक्ष दीपक रस्तोगी, जिला सचिव सुमित गुप्ता, राजकुमार तहसील रिपोर्टर, दिल रजा ब्लॉक अध्यक्ष पिहानी, पवन कुशवाहा तहसील मीडिया प्रभारी अरविंद कुशवाहा जिला सचिव, आलोक कुमार जिला सचिव, खुर्शीद अहमद जिला सचिव, श्रीकांत मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमलेश यादव जिला उपाध्यक्ष,सुमित गुप्ता, हिकमत अली,सिवांसू सिंह,व नीता वर्मा,साधना वर्मा,तकदीर वती,विमलेश कुमार सहित आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।