*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
बहराइच के रिसिया से
इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है
जो कि कहना है कि नशे के हालत में कुछ लोगों ने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर रेलवे के किनारे लेकर गए महिला को नशा के हालात मे जंगल में लाया गया महिला को लाने में 4 लोग शामिल थे 3 लोग फरार हो गए एक व्यक्त पकड़ा गया रिसिया थाना क्षेत्र बलभद्रपुर धोबी घाट के पास जंगल में करीब शाम 4:00 बजे जंगल में नशा के हालात में महिला को देखा गया अचानक आ रहे हमारे संवाददाता ऊदल कुमार महिला से पूछने का प्रयास किया तो महिला ने कुछ भी बताने के लिए राजी नहीं थी क्योंकि वह इतने नशे में थी कि उसको खुद का भी होश नहीं था और जैसे तैसे महिला ने 4 लोगो को बताया जो की महिला को नशे की दवाई खिलाया था और दारू भी पिलाया था मामला को गंभीर देख कर तत्काल हमारे संवाददाता उदल कुमार ने थाना रिसिया को कांटेक्ट किया जोकि नेटवर्क की प्रॉब्लम से रिसिया थाना अध्यक्ष को फोन नहीं लगा तो तत्काल बहराइच एसपी को सूचना दिया गया मौके पर पहुंची रिसिया थाने की पुलिस मामला को गंभीरता से लेते हुए महिला को सीएससी में भर्ती करवा दिया है हालांकि रिसिया के पुलिस जांच में जुटी हुई है महिला के पूछने पर यह भी पता चला कि महिला रिसिया क्षेत्र पटना घोसियारी गांव के रहने वाली है गांव के ही लोग महिला को नशा करवाकर जंगल में लाए थे रिसिया पुलिस जांच में जुटी हुई है अब देखना यह है कि स्मगलर लोगों के लिए शासन व प्रशासन क्या एक्शन लेती है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*