*पुरस्कार घोषित आरोपी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार*

*पुरस्कार घोषित आरोपी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार*

 

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, स्थानीय पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 8 वर्षों से फरार चल रहे वांछित वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जमा तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि शनिवार को वांछित आरोपियों की तलाश में वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी हमराह पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे इसी बीच मुखबिर खास के द्वारा बेलभारिया गांव निवासी इश्तियाक पुत्र इस्माइल के गांव में मौजूद होने की सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को बेलभारिया मोड़ से गिरफ्तार किया है। जमा तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। बताते चलें कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाने में नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म का अभियोग वर्ष 2014 में पंजीकृत किया गया था। पुलिस विगत 8 वर्षों से आरोपी की तलाश कर रही थी शातिर आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। तदुपरांत कुर्की की कार्रवाई कर आरोपी के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।पुलिस अधीक्षक गोंडा के द्वारा आरोपी की अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 25000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा भी गई थी तथा न्यायालय द्वारा पंजीकृत अभियोग के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

Related posts

Leave a Comment