Sunny Verma Haridwar  News 8791204683

Sunny Verma Haridwar

News 8791204683

 

*हरिद्वार,* फुटपाथ के कारोबारी (स्ट्रीट वेंडर्स) व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार पूर्व में 29 जून को टाउन वेंडिंग के निर्णय के अनुसार नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति के प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद द्वारा नगर निगम क्षेत्र में 4 सेक्टरों में विभाजित किए गए रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को लाइसेंस व परिचय पत्र, टोकन आवंटित किए गए नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार प्रथम श्रेणी में सर्वे कार्ड धारक 1500 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस, टोकन दिए जाने की योजना है।

 

इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार टाउन वेंडिंग कमेटी के अनुपालन करते हुए प्रथम चरण में चलती फिरती ठेली के लाइसेंस टोकन निर्गत किए जा रहे हैं, इसके उपरांत सभी चयनित वेंडिंग जोन के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को विकसित कर बिक्री प्रमाण पत्र, लाइसेंस, टोकन दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा जिस क्षेत्र में फेरी व्यवसाय स्ट्रीट वेंडर कारोबार करते हैं अब उन्हें नगर निगम में अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा ताकि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार राज्य सरकार के संरक्षण में शोषण मुक्त अपना स्वरोजगार सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारी कर सकें।

 

इस अवसर पर नगर निगम प्रशासन का सहयोग करें लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष, टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य संजय चोपड़ा ने कहा  विगत वर्षों से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की न्यायसंगत मांग के लिए संघर्ष करते चले आ रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को धरातल पर क्रियान्वित करते हुए हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा यह सार्थक पहल की जा रही है धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले व अन्य लक्की मेलों के दृष्टिगत रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को योजनाबद्ध तरीके से केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए शहरी समृद्धि में सम्मलित किया जाना न्याय पूर्ण है।

 

रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रथम चरण में लाइसेंस, टोकन आवंटित करते नगर निगम अधिकारियों में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, लिपिक वेदपाल सिंह, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला, प्रथम चरण में निगम प्रशासन की और से लाइसेंस, टोकन प्राप्त करते सुबोध कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, मान सिंह कश्यप, लाल चंद गुप्ता, वीरपाल। लघु व्यापार एसो. की और से सहयोगी के रुप में प्रदेश महासचिव मनोज कुमार मंडल, आशा कश्यप, सुमन गुप्ता, ओमप्रकाश कालियान, अशोक कुमार, विजय गुप्ता, भोला यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment