*डीएम ने की विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत से सम्बन्धित समीक्षा*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में विद्युत विभाग निरीक्षण गृह में विद्युत विभाग से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विद्युत विभाग के एसी, एक्सईएन सहित जनपद के समस्त जेई, एसडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपने -अपने क्षेत्रों में बिजली के बिल पर विशेष ध्यान दें।जिससे किसी भी उपभोक्ता का बिजली का बिल गलत तरीके से न आये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली के बिल की वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा बड़े बकायेदारों को आरसी जारी करके अधिक से अधिक बिजली के बिल की वसूली की जाय। इसके साथ ही डीएम ने सभी जेई व एसडीओ को सख्त निर्देश दिए है कि लक्ष्य के सापेक्ष बिजली के बिल की वसूली कराना सुनिश्चित करें। वसूली के समय यह ध्यान रखें कि किसी भी उपभोक्ता से गलत बिल की वसूली न की जाय।
इस अवसर पर बिजली विभाग के एसी, एक्सईएन सहित जनपद के समस्त जेई, एसडीओ व विभाग से संबंधित अन्य लोग उपस्थित रहे।