*बलिबेदी पर चढ़ी विवाहिता की मौत घरवालों ने लगाया ससुराली जनों पर गंभीर आरोप*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा जिले के तरबगंज थानाक्षेत्र के सराँवा गाँव मेंं
बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज थानाक्षेत्र के सराँवा गाँव में बीते 10/07/2022को विवाहिता प्रतिभा उर्फ बिन्दू पत्नी लालमणि उर्फ लल्लू की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अन्दर मौत होगयी थी जिसकी सूचना मृतका के पिता शिवनायक दूबे ने थाना तरबगंज पर दी थी जिसपर पुलिस ने दहेजहत्या सहित गम्भीर धाराओं में ससुर केदारनाथ मिश्र, पति लालमणि उर्फ लल्लू सास ममता देवी ,जेठानी,अनुराधा व नीतू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जिसमे पति लालमणि उर्फ लल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और चार लोग फरार है जिसे पुलिस गिरफ्तार करने की कोसिस कर रही है।
वही विवाहिता की मौत मामले में आज नयामोड़ तब आया जब विवाहिता के माता पिता व भाभी ने ससुरालीजनो पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की हमारी बेटी को बेटी के सास,ससुर पति व जेठानी ने मिलकर दहेज मे मोटरसाइकिल ना मिलने के कारण मारडाला वही विवाहिता की भाभी चंदकिरन ने कहा की बेटी के ससुर का अपनी बड़ी बहु के साथ अबैव संम्बंध भी है जिसे हमारी ननद ने देख लिया था उसी कारण ससुर केदारनाथ मिश्र जलन रखता था और मौका मिलते ही मारडाला जिसमे पाँच लोगो के ऊपर मुकदमा पंजीकृत है फिर भी पुलिस केवल पति को गिरफ्तार किया है और सभी लोग गाँव में ही घूमरहे लेकिन पुलिस गिरप्तार नही कर रही है हम चाहते है की हमे न्याय मिले और सभी लोगो के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही हो।क्योंकि वो सभी लोग धमकी देते हुए मामले को रफादफा करने का दबाव बना रहे है जिससे पूरा परिवार परेशान है।