लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग,यात्रियों में मची अफरातफरी
कर्नलगंज, गोण्डा। शनिवार की सुबह मुम्बई से गोरखपुर जा रही लोकमान्य तिलक ट्रेन की एक बोगी में ब्रेक जाम हो जाने से आग लग गई। जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जहां आरपीएफ जवानों व स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मियों ने बालू व अग्निशामक यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाया। गनीमत थी कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान ट्रेन सरयू रेलवे स्टेशन पर करीब आधा घंटा खड़ी रही।
घटना शनिवार की सुबह करीब 9 बजे की है, जब सरयू रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो वहां धुआं ही धुआं फैल गया जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आरपीएफ जवानों व स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मियों ने बालू व अग्निशामक यंत्र की सहायता से आग पर काबू पाया। गनीमत थी कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान ट्रेन सरयू रेलवे स्टेशन पर करीब आधा घंटा खड़ी रही। मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक सहित रेलवे के अन्य कर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे के बारे में रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि ट्रेन के वैक्यूम ब्रेक जाम हो गया था, इस वजह से ब्रेक में लगी रबड़ जल गई व उसमें धुआं उठना शुरू हो गया। हालांकि संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने ब्रेक व पहिये ठीक कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। वहीं एक बड़ा हादसा होने से टल गया।