*शादी से एक दिन पूर्व युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा,स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में शादी से एक दिन पहले फांसी लगाकर की खुदकसी। ताजा मामला गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत पारा सराय खास गांव जुड़ा है। गांव निवासी सहज राम कोरी (25) पुत्र नकछेद ने शादी से एक दिन पूर्व गांव के बाहर स्थित पेड़ पर फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली। परिजनों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। इस आकस्मिक घटना से यहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। शादी से एक दिन पूर्व युवक द्वारा मौत को गले लगाने के पीछे की मुख्य वजह क्या है पीएम रिपोर्ट आने व पुलिस इन्वेस्टिगेशन के उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा। वैसे घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं व कयास लगाए जा रहे हैं।