हरदोई- बच्चों ने जगह जगह लगाई नुक्कड सभाएं,संक्रमित बिमारियों के बचाव के लिए किया जागरूक।

हरदोई- बच्चों ने जगह जगह लगाई नुक्कड सभाएं,संक्रमित बिमारियों के बचाव के लिए किया जागरूक।

 

जनपद के माडल प्राथमिक विद्यालय म्यौनी सुरसा के बच्चों ने गाँव में लगाई नुक्कड सभाएं।।

ताहिर खान , सुरसा विकास खंड के माडल प्राथमिक विद्यालय, म्यौनी के बच्चों द्धारा।।म्यौनी गांव में जगह जगह नुक्कड़ नाटकों के माध्यमों से संचारी रोगों से बचाव के लिए,लोगों को किया।।की कैसे हम सभी जरा जरा सी लापरवाही पर सामान्य संक्रमित बिमारियों की चपेट में आकर बीमार पड जाते हैं।।विभिन्न नाट्यों के द्धारा बच्चों ने संक्रमित बिमारियों से बचाव के तरीके बताए।।नाटकों में हर्ष अभिषेक, उंमग सिंह, सारिका सिंह, उपमा सिंह, अप्रांशु आदि बच्चे आदि शामिल रहे।।इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान विरीद्रं सिंह, जीतबहादुर सिंह, ओमंप्रकाश आदि विद्यालय परिवार मौजूद रहा।।

Related posts

Leave a Comment