*कोतवाल पर अभद्रता करने व जातिसूचक गालियां देने का लगाया आरोप*

*कोतवाल पर अभद्रता करने व जातिसूचक गालियां देने का लगाया आरोप*

 

कोतवाल बेनी माधव ने होम गार्डों को अनावश्यक रूप से किया गाली गलौज

 

पिहानी कोतवाल बेणी माधव पाली में भी सुर्खियों में रहे हैं पूर्व में

ताहिर खान

 

हरदोई: कोतवाली पिहानी क्षेत्र के होम गार्डों ने एएसपी से शिकायत करते हुए होमगार्डों ने कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित होमगार्ड हरिपाल ने एएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि वह थाना पिहानी ड्यूटी पर कार्यरत था। थाने द्वारा पीड़ित की ड्यूटी आर्यावर्त बैंक पिहानी में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी पिहानी बेणी माधव त्रिपाठी चेकिंग करने आए, और पीड़ित को अनावश्यक रूप से गाली -गलौज व जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए मारने के लिए हाथ उठाने लगे। होमगार्ड हरिपाल ने कारण जानना चाहा तो गुस्सा कर उसे मारने दौड़ पड़े, वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया। तीन अन्य होमगार्डों भगवत सहाय, पीताम्बर यादव व पीसी सुरेश चंद्र पांडेय के साथ यहीं रवैया कोतवाल पिहानी बेणी माधव त्रिपाठी ने अपनाया। जिससे नाराज करीब तीन दर्जन होमगार्डों ने लामबंद होकर एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। और एएसपी से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। और पूरे मामले की जांच सीओ हरियावां परशुराम सिंह को सौंपी है। सीओ हरियावां ने जांच में दोषी पाए जाने पर पीड़ित होमगार्डों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।पूर्व में भी इंस्पेक्टर बेणी माधव त्रिपाठी पाली थाने पर तैनाती के दौरान सुर्खियों में रहे है। जिसमें पूर्व में एसपी अजय कुमार पांडेय ने कार्यवाही के नाम पर सिर्फ संडीला तबादला कर दिया था। ये आने वाला समय बताएगा कि होमगार्डों से अभद्रता व जातिसूचक गालियां देने के मामले में कोतवाल बेणी माधव त्रिपाठी पर क्या कार्यवाही होती है। हालांकि सीओ हरियावां परशुराम सिंह ने स्थिति को संभालते हुए होमगार्डों को कार्यवाही का आश्वासन देकर ड्यूटी पर रवाना किया है।और क्षेत्राधिकारी हरियावां पूरे घटनाक्रम की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे। लेकिन अभी होमगार्ड डियूटी पर न आने की बात कह रहे थे। कहा कि अगर न्याय न मिला तो पूरे जिले के होमगार्ड करेंगे धरना प्रदर्शन इस मौके पर पीताम्बर, सुसरेश, प्रदीप सिंह,रामनरेश ब्रजभूषण, भैयालाल, रामभजन, गंगाराम, लियाकत अली, उमाकांत जोगेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में होमगार्ड मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment