जिला कारागार से आठ वर्ष बाद रिहा व्यक्ति लापता,नहीं पहुंचा घर
पीड़ित पिता ने अपने पुत्र को सकुशल बरामद करने के लिए जिले के जिम्मेदार आला अधिकारियों से लगाई गुहार
कर्नलगंज, गोण्डा। जिला कारागार से आठ वर्ष बाद रिहा हुआ कर्नलगंज कस्बे का निवासी व्यक्ति शनिवार की शाम तक घर नहीं पहुंचा, जिसकी तलाश में परिवार के लोग दर-दर भटक रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला सकरौरा पूर्वी निवासी मोहम्मद अली ने पुलिस अधीक्षक व जेल अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि उनका पुत्र लतीफ बीते आठ वर्ष से जेल में बंद था। शुक्रवार को न्यायालय से उसकी रिहाई के पेपर जेल पहुंच गए थे। मोहम्मद अली ने बताया कि शनिवार की सुबह उसके पहुंचने से पहले ही उसके पुत्र की जिला कारागार से रिहाई हो गई।लेकिन शनिवार की शाम तक वह घर नहीं पहुंचा और न ही उसका कोई पता चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि परिवार के लोग लगातार गोंडा शहर व कर्नलगंज क्षेत्र में उसकी तलाश कर रहे हैं। परंतु कहीं भी उसका पता नहीं चल रहा है। पीड़ित पिता ने अपने पुत्र को सकुशल बरामद करने की जिले के जिम्मेदार आला अधिकारियों से गुहार लगाई है।