बच्चों व ग्रामीणों के आधार बनवाने व संशोधन हेतु कर्नलगंज में शिक्षा विभाग ने शुरू किया कार्य

बच्चों व ग्रामीणों के आधार बनवाने व संशोधन हेतु कर्नलगंज में शिक्षा विभाग ने शुरू किया कार्य

 

(आधार बनवाने व संशोधन कार्य के लिये ग्रामीणों को नही पड़ेगा भटकना)

 

कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र में अब बच्चों व ग्रामीणों को आधार बनवाने व नाम, पता व जन्मतिथि शुद्ध कराने के लिये इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा। यह कार्य अब शिक्षा विभाग के लोगों को भी सौंपा गया है, जो स्कूलों में शिविर लगाकर यह कार्य कर रहे है। उक्त सम्बन्ध में जानकारी करने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज सीमा पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय सकरौरा मे आधार नामांकन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 22 नये नामांकन एवं 1 आधार अपडेट किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत बीते 22 जून से बी०आर०सी० परिसर मे कैंप लगाकर किया गया था। उन्होंने बताया विकास खंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र मे नामांकन का कार्य पूर्ण कराने व आधार बनाने की जिम्मेदारी सुपर वाईजर हेवेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।

Related posts

Leave a Comment