*चोरी के मुकदमे में वांछित आरोपी 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार*

*चोरी के मुकदमे में वांछित आरोपी 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान चोरी के मुकदमे में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जामा तलाशी के दौरान आरोपी अभियुक्त के पास से 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा व चोरी के 510 रुपए बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि लालता सोनकर पुत्र साधू सोनकर निवासी बेदौरा थाना नवीन मार्डन जनपद श्रावस्ती के विरुद्ध स्थानीय थाने में चोरी का अभियोग पंजीकृत था जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही थी। सोमवार को उपनिरीक्षक रामप्रकाश, उप निरीक्षक धर्मराज शर्मा, हेड कांस्टेबल रमाशंकर दुबे, कांस्टेबल संजीव वर्मा अपराध /अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र भ्रमण में मामूर थे इसी बीच मुखबिर खास के के द्वारा चोरी के मुकदमे में वांछित लालता सोनकर के क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली बताए गए नियत स्थान पर पहुंची पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जामा तलाशी की तो आरोपी के पास से 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजे के साथ चोरी के 510 बरामद हुए। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

Related posts

Leave a Comment