*संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फांसी लगाकर की खुदकसी*

*संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फांसी लगाकर की खुदकसी*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक,गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलियानी कानूनगो निवासिनी एक किशोरी ने परिजनों की गैर मौजूदगी में संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुंडे से फांसी लगाकर खुदकसी कर ली। घटना रविवार सुबह 9:30 बजे के करीब की बताई जा रही है। मामले की जानकारी परिजनों को तब हुई जब अस्पताल से वापस घर पहुंचे तो देखा अंदर से दरवाजा बंद था और उनकी पुत्री 16 वर्षीय पार्वती का शव छत के कुंडे से लटक रहा था। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के उपरांत पीएम के लिए भेजा है। इस आकस्मिक घटना से जहां स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस मृतका के पिता उदय राज पासवान से मिली जानकारी का हवाला देते हुए किशोरी के मंदबुद्धि होने की बात कह रही है। फिलहाल फांसी लगाकर आत्महत्या करने की वजह किशोरी का मंदबुद्धि होना है या कुछ और इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी।

Related posts

Leave a Comment