ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

हस्तिनापुर।नेहरू युवा केंद्र मेरठ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में युवा मंडल अध्यक्ष रविन्दर कुमार के नेतृत्व मे विकासखंड हस्तिनापुर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन वानिकी प्रशिक्षण केंद्र मे किया गया। प्रतियोगिता में पुरुषों के लिए वॉलीबॉल, कबड्डी, 1600 मीटर रेस, महिलाओं के लिए 200 मीटर रेस और लंबी कूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील पोसवाल जिला मंत्री भाजपा विशिष्ट अतिथि के रूप में जैविंदर सिंह देशवाल, सलोनी आर्य वन विभाग,अखिल चौधरी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ 200 मीटर बालिका रेस से किया गया।1600 सौ मीटर में प्रथम स्थान शेखर, द्वितीय नीरज, तृतीय राजीव ने 200 मीटर मे प्रथम स्थान पूजा, द्वितीय मीनाक्षी, तृतीया किट्टू ने एवं एवं ऊंची कूद में प्रथम पूजा, द्वितीय सोनिका ,तृतीय मीनाक्षी रही। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बटावली एवं द्वितीय खोड़राय की टीम ने प्राप्त किया। वॉलीबॉल में प्रथम स्थान मोडकला की देशवाल टीम ने एवं द्वितीय स्थान महाराजा सूरजमल टीम ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अथितियों और आयोजको के द्वारा नेहरू युवा केंद्र की और से मैडल टीशर्ट प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्वल भविष्य कामना की गयी। ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किये सभी विजेताओं को जिला स्तर पर खेलने का मौका दिया जायेगा। कार्यक्रम मे मुख्य सहयोग नेहरू युवा मंडल झडाका पवन सैनी ,प्रमोद सैनी, सुशील कुमार, कुलवीर चौहान आदि का रहा।

Related posts

Leave a Comment